'जैसे किसानों से माफी मांगी है, सांसदों से भी मांगेंगे', जया बच्चन का बीजेपी पर नया हमला

सपा सांसद ने कहा, "मीडिया को भी सरकार के गलत काम पर बोलना चाहिए. वे लोग मीडिया को धक्का और गाली दे रहे हैं. सबकी जिम्मेदारी है. निष्पक्ष होकर आवाज उठाएं. ये उल्टी गंगा में नहाकर आये हैं. वहां उनके सब पाप धुल गए, लेकिन गंगा मैली हो गई, उनके जो भी पाप धुले, वह गंगा में ही गए."

'जैसे किसानों से माफी मांगी है, सांसदों से भी मांगेंगे', जया बच्चन का बीजेपी पर नया हमला

राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राज्य सभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि जिस तरह से इन लोगों ने किसानों से माफी मांगी है. उसी तरह से ये सांसदों से भी माफी मांगेंगे. बच्चन ने कहा कि जिस तरह से ये सरकार काम कर रही है. वह निंदनीय है.

NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमारे सांसद बैठे हैं. उनका निलंबन वापस नहीं हो रहा. यह न्याय नहीं है लेकिन इस सरकार से यह उम्मीद करना बेकार है. इन लोगों ने किसान से माफी मांगी है. अब इन सांसदों से भी माफी मांगेंगे." 

राज्यसभा में कल बीजेपी को श्राप देने के सवाल पर बच्चन ने कहा, "नाराज थी. इस वजह से श्राप दिया. होना तो चाहिए ही इनके बुरे दिन जल्द आने वाले हैं."

''आपके बुरे दिन आएंगे, मैं आपको श्राप देती हूं'' : जब राज्‍यसभा में जया बच्‍चन को आया गुस्‍सा

सपा सांसद ने कहा, "मीडिया को भी सरकार के गलत काम पर बोलना चाहिए. वे लोग मीडिया को धक्का और गाली दे रहे हैं. सबकी जिम्मेदारी है. निष्पक्ष होकर आवाज उठाएं. ये उल्टी गंगा में नहाकर आये हैं. वहां उनके सब पाप धुल गए, लेकिन गंगा मैली हो गई, उनके जो भी पाप धुले, वह गंगा में ही गए."

बता दें कि समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्‍चन  कल (सोमवार को) संसद में नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स बिल पर चर्चा के दौरान सत्‍ताधारी दल के एक सदस्‍य की टिप्‍पणी से खफा नजर आईं. जया ने कहा था, "आप लोगों के बुरे दिन आएंगे, मैं आपको श्राप देती हूं." इस दौरान उन्‍होंने 'चेयर' पर भी विपक्ष की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया. 'चेयर' को संबोधित करते हुए जया ने कहा, 'आपको निष्‍पक्ष रहना चाहिए और किसी पार्टी विशेष का समर्थन नहीं करना चाहिए.'  उस समय पीठासीन अध्‍यक्ष भुवनेश्‍वर कलिता थे. 

वीडियो: संसद में जया बच्चन ने बीजेपी को लगाई कड़ी फटकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें