विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

लेखक सलमान रुश्दी, फिल्मकार दीपा मेहता की कोलकाता यात्रा रद्द

लेखक सलमान रुश्दी, फिल्मकार दीपा मेहता की कोलकाता यात्रा रद्द
कोलकाता: लेखक सलमान रुश्दी की कोलकाता यात्रा अंतिम क्षणों में रद्द हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस और राज्य सरकार के दबाव के चलते उनकी यात्रा रद्द की गई है।

रुश्दी अपनी प्रसिद्ध किताब 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर फिल्म बनाने वाली निर्देशक दीपा मेहता के साथ भारत के शहरों की यात्रा पर हैं। यह फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। रुश्दी ने मुंबई और दिल्ली की यात्रा पूरी कर ली है।

वह कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में फिल्म वितरकों द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को दीपा मेहता के साथ मिलकर संबोधित करने वाले थे। कोलकाता एयरपोर्ट पर आज सुबह करीब 200 मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने रुश्दी के प्रस्तावित आगमन के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान रुश्दी, मिडनाइट्स चिल्ड्रन Salman Rushdie, Midnights Children, Kolkata, Deepa Mehta