I had tweeted that Tiger Memon should hang for his crimes and I stand by it. What i also said is that Yakub Memon should not hang for him.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
I have not said or implied that Yakub Memon is innocent. I have complete faith in the judicial system of our country.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
Many lives were lost in the Mumbai blasts. And I have repeatedly said the loss of one innocent life is equal to the loss of all humanity.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
My dad called & said I should retract my tweets as they have the potential to create misunderstanding. I here by retract them.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
I would like to unconditionally apologise for any misunderstanding I may have created unintentionally.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
I also strongly condemn those who are claiming my tweets are anti religious. I have always said I respect all faiths and I always will.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 26, 2015
6 ट्वीट्स की ताज़ा कड़ी में सलमान ने लिखा है कि मैंने टाइगर मेमन को फांसी देने की बात कही थी जिस पर मैं क़ायम हूं। मैंने ये भी कहा था कि याक़ूब मेमन को फांसी नहीं मिलनी चाहिए। मैं ये नहीं कहा है कि याक़ूब निर्दोष है। मुझे देश की न्याय व्यवस्था में पूरा भरोसा है।सलमान आगे लिखते हैं कि मुंबई धमाकों में बहुत लोग मारे गए थे। और मैं ये लगातार कहता रहा हूं कि एक भी बेक़सूर की जान का जाना पूरी मावनता का नुक्सान है। मेरे पिताजी ने मुझे बुलाया और कहा कि मुझे अपने ट्वीट्स वापस ले लेने चाहिए क्योंकि इससे ग़लतफ़हमी पैदा होने का ख़तरा है। इसलिए मैं उन्हें वापस लेता हूं। अनजाने में मैंने अगर कोई ग़लतफ़हमी पैदा की है तो मैं बिना शर्त माफ़ी मांगता हूं।
इस कड़ी के अंतिम ट्वीट में सलमान ने लिखा है कि मैं उनकी कठोर निंदा करता हूं जो ये दावा कर रहे हैं कि मेरे ट्वीट्स धर्म विरोधी हैं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं सभी धर्मों की इज्ज़त करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।
इससे पहले सलमान ने कल देर रात कई ट्वीट्स कर ये कहा था कि मैं पिछले तीन दिनों से ये ट्वीट करना चाह रहा था लेकिन डर रहा था। लेकिन ये एक इंसान के परिवार से जुड़ा मामला है। भाई को नहीं लटकाओ बल्कि उस लोमड़ी को लटकाओ जो भाग गया। उसे कभी किसी ने टाइगर कह कर नहीं बुलाया। वो इसके लायक भी नहीं है। उसे लटका दो। टाइगर मेमन को लटका दो।
सलमान के इन ट्वीट्स को लेकर कई लोगों ने कड़ा एतराज़ जताया है। सरकारी वकील उज्जवल निकम ने तो यहां तक कह दिया कि अगर सलमान ट्वीट वापस नहीं लेते हैं तो वे कानूनी रास्ता अख़्तियार करेंगे। इसके बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक बयान जारी कर सलमान की बातों को गंभीरत से नहीं लेने की अपील की। उसके बाद सलमान ने भी अपने ट्वीट्स वापस ले लिए।
वहीं इस बीच, मुंबई के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा, 'हमने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।'
इससे पहले सलमान ने शनिवार देर रात कई सारे ट्वीट करके याकूब का समर्थन किया था और कहा था कि याकूब की जगह टाइगर मेमन की परेड कराई जानी चाहिए और फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
1 innocent man killed is killing the humanity
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
उन्होंने पहला ट्वीट देर रात 1:52 बजे किया और लिखा टाइगर को लटकाओ। और उन्होंने आखिरी ट्वीट 2:41 बजे किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'किसी ने उसे अभी तक टाइगर नहीं कहा। वह इसका हकदार नहीं है। हैंग दैट.... फिल इन द ब्लैंक्स।'Hang tiger .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
Brother is being hanged for tiger. Aarrre Whr is tiger?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
सलमान ने याकूब को फांसी दिए जाने के खिलाफ ट्वीट करके कहा कि एक बेगुनाह की मौत इंसानियत का कत्ल है। टाइगर मेमन के गुनाह की सजा उसके भाई याकूब को नहीं मिलनी चाहिए। 'दबंग' खान ने एक ट्वीट में लिखा 'टाइगर मेमन को पकड़ो, जो बिल्ली की तरह छुपा है और हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ पा रहे...।'Kidhar chupa hai tiger? Hey koi tiger nahi hai hai hai billi aur hum ek billi ko nahi pakad sakteh.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
सलमान ने एक ट्वीट में कहा, भारत में टाइगर की ही तो कमी है।Tiger ki hi to kami hai India mein. Tiger ko Lao. Hum toh upne family par mar jaaaeen. Tiger tumhaara bhai kuch Dino mein tumhare liyeh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
Phasisi k phande pe chardne walla hai . Koi statement. Koi address. Kuch toh bolo k tum teh. Wah bhai ho toh aisa. Matlab. Ya khoob menan.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कौन सा टाइगर, किधर है टाइगर, समझ रहा है टाइगर। क्या सोचकर नाम दिया था और क्या मायने निकाल लिया उसका।Kaun sa tiger kaisa tiger kidhar hai tiger. Samaj raha hai tiger. Kay soch k nam diya tha aur kya maina nikal liya uus ka.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
Yaqub menon pe pad k coment karna
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
Hut
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
Get tiger
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
सलमान ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी अपील करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'शरीफ साहब आपसे एक दरख्वास्त है कि अगर टाइगर आपके मुल्क में है तो प्लीज बता दीजिए।'Sharif Saab ek darkhaust hai k agar yeh aap k mulkh mein hai toh plz iktila kar deejiyeh.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
सलमान का कहना है कि वो पिछले तीन दिन से इस बारे में ट्वीट करना चाह रहे थे, लेकिन डर रहे थे।been wanting to tweet Tis fr 3 days n was afraid to do so but it involves a man's n family. Don't hang brother hang tha lomdi who ran away
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
ये है सलमान का अंतिम ट्वीट.. किसी ने उसे अभी तक टाइगर नहीं कहा। वह इसका हकदार नहीं है। हैंग दैट.... फिल इन द ब्लैंक्सN no 1 ever Address him as tiger ever . Does not deserve that at all. Hang that.............. fill in th blanks
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 25, 2015
हालांकि सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान ने एक बयान जारी कर लोगों से सलमान की बातों को संजीदगी से न लेने को कहा है। सलीम खान ने कहा, मैं अपने बेटे की राय से पूरी तरह असहमत हूं और उसे बिना जानकारी ऐसे संजीदा मसलों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए। उसे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। सलमान इस मुद्दे से अनभिज्ञ है और लोगों को उसे संजीदगी से नहीं लेना चाहिए।सलमान को अपने बयान वापस लेने चाहिए : उज्ज्वल निकम
सलमान के ट्वीट के बाद मुंबई में 1993 में हुए विस्फोटों के मामले में विशेष अभियोजक उज्ज्वल निकम ने मामले में दोषी याकूब मेमन के बचाव में किये गये अभिनेता सलमान खान के ट्वीटों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि सलमान को बयान वापस लेना चाहिए।
निकम ने कहा था, ‘‘सलमान के ट्वीट बहुत आपत्तिजनक हैं और भारतीय न्यायपालिका की छवि को कमजोर करने की कोशिश हैं।’’ वरिष्ठ वकील ने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि क्या वह आपराधिक साजिशकर्ताओं के बारे में जानते हैं या उन्होंने अपनी व्यक्तिगत जानकारी से याकूब मेमन को बेगुनाह कहा है।’’ इस मामले में इतने साल तक चले मुकदमे में वकील रहे निकम ने कहा, ‘‘क्या इसका यह मतलब नहीं है कि इस तरह के बयान देकर वह 257 लोगों की आत्माओं का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने शहर में हुए विस्फोटों में अपनी जान गंवा दी और क्या उन्हें नहीं पता कि अदालत ने ऐसे आतंकवादी षड्यंत्र के लिए याकूब को दोषी ठहराया?’’
निकम ने कहा था कि सलमान सेलिब्रिटी हैं और उन्हें अपने प्रशंसकों को गुमराह नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सलमान से बिना देरी के बयान वापस लेने की अपेक्षा करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश की स्थिरता व्यापक रूप से दो मुख्य कारकों पर निर्भर करती है। पहला तो आम आदमी को देश की मुद्रा में आस्था होती है और उसी आम आदमी की आस्था न्यायपालिका में होती है।’’
निकम ने कहा, ‘‘इसलिए किसी दोषी के बारे में उनकी अवांछित टिप्पणी ने न्यायपालिका में आम आदमी के विश्वास को डिगाया है।’’
सलमान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा था कि 1993 के विस्फोटों के लिए याकूब को नहीं बल्कि उसके भगोड़े भाई टाइगर मेमन को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए जो पाकिस्तान में छिपा हुआ माना जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं