सहारनपुर:
उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना सरसावा इलाके में एक छात्रा का गर्दन कटा शव मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि बुधवार शाम को गांव के मदरसे की 16-वर्षीय एक लड़की गायब हो गई थी। देर रात एक खेत में उसका गर्दन कटा शव बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और शव को देखकर लग रहा था कि एक से अधिक लोगों ने वारदात को अंजाम दिया।
पाण्डेय ने बताया कि छात्रा के पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया दुराचार की पुष्टि नहीं हो पाई। शव के बिसरा को जांच के लिए भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं