साध्वी प्राची की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
साध्वी प्राची ने संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने के बाद कहा है कि वो सांसदों के बारे में दिए अपने बयान पर कायम हैं। साध्वी प्राची ने सांसदों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद संसद की समिति ने उनको तलब किया था।
सांसदों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी और नरेश अग्रवाल समेत 20 विपक्षी सांसदों ने पिछले साल 7 अगस्त को प्राची के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। बाद में इस नोटिस को राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने विशेषाधिकार समिति को भेज दिया था।
प्राची ने कहा, मैं हिंदुस्तान की बेटी हूं और अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हूं। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। क्या सिर्फ उनको ही बोलने की आजादी है जो देश के टुकड़े करने की बात करते हैं। मुझे दबाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं, समिति को जो करना हो करे।
सांसदों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी और नरेश अग्रवाल समेत 20 विपक्षी सांसदों ने पिछले साल 7 अगस्त को प्राची के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। बाद में इस नोटिस को राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने विशेषाधिकार समिति को भेज दिया था।
प्राची ने कहा, मैं हिंदुस्तान की बेटी हूं और अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हूं। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। क्या सिर्फ उनको ही बोलने की आजादी है जो देश के टुकड़े करने की बात करते हैं। मुझे दबाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं, समिति को जो करना हो करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं