विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

सचिन को मिला इंडियन ऑफ द ईयर का अवार्ड

New Delhi: एलआईसी और एनडीटीवी की ओर से देशभर में एक विशेष अभियान के तहत खोजे गए इंडियन ऑफ द ईयर के अवार्ड से महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को नवाजा गया है। इस मौके पर डॉ. प्रणय रॉय से सचिन की 17 साल पहले हुई खास बातचीत को भी दिखाया गया। पॉलीटिशियन के वर्ग में ऑफ द ईयर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवाजा गया। मंच पर अवार्ड लेने पहुंचे नीतीश ने उन नेताओं पर चुटकी ली जो मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखते हैं। दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत को बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द डीकेड के अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही इश्किया की हीरोइन विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। एक्टर अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया तो कैटरीना कैफ को बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।इन सभी विजेताओं का चयन एक खास प्रक्रिया के तहत किया गया। जनता के वोटों के आधार पर इन्हें विजेता घोषित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन, इंडियन ऑफ दि ईयर, एनडीटीवी, एलआईसी, Sachin, Indian Of The Year