यह ख़बर 24 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सचान के अंतिम संस्कार को तैयार हुए घरवाले

खास बातें

  • डॉ. सचान के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार वाले तैयार हो गए हैं। उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।
लखनऊ:

डॉ. सचान के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार वाले तैयार हो गए हैं। उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है। इससे पहले सचान के परिवारवालों का कहना था कि जब तक एम्स में पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं कराई जाती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदेश दिया है कि अभी इसकी सीबीआई जांच कराने का आदेश देना जल्दबाज़ी होगी। इस मामले में डिप्टी सीएमओ के परिवार ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। सचान की पत्नी ने कोर्ट में एफ़िडेविट दाखिल करके आरोप लगाया था कि उनके पति को पूछताछ के बहाने ले जाया गया और कुछ बड़े लोगों को बचाने के लिए घोटाले में फंसा दिया गया। उन्होंने लिखा कि कोर्ट में पेशी से ठीक पहले उनकी हत्या कर दी गई क्योंकि लोगों को डर था कि कहीं पुलिस रिमांड में वह बड़े राज़ ना खोल दें। सचान के परिवार ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को खारिज करते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। उनका कहना है कि सरकार का ये दावा झूठा है कि पोस्टमॉर्टम के वक्त सचान के भाई मौजूद थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com