विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

'सबका साथ, सबका विकास' सर्वाधिक धर्मनिरपेक्ष संदेशों में से एक : हेपतुल्ला

'सबका साथ, सबका विकास' सर्वाधिक धर्मनिरपेक्ष संदेशों में से एक : हेपतुल्ला
नजमा हेपतुल्ला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया 'सबका साथ, सबका विकास' नारा देश के किसी भी नेता द्वारा दिए गए 'सर्वाधिक धर्मनिरपेक्ष' संदेशों में से एक है। उन्होंने अल्पसंख्यकों के सुरक्षित होने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री ने यह बात नई दिल्ली में क्रिसमस के एक कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा दिया जो कि भारत के किसी नेता द्वारा अब तक दिए गए 'सर्वाधिक धर्मनिरपेक्ष' नारों में से एक है।'

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसियों समेत सभी अल्पसंख्यकों को देश में सुरक्षित महसूस करना चाहिए। हमारा संविधान और सिद्धांत जाति, पंथ, धर्म और लिंग के आधार पर विभेद नहीं करता और इसी सिद्धांत को मोदी ने अपने पहले संसदीय भाषण में रखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल्पसंख्यक, नजमा हेपतुल्ला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सबका साथ, सबका विकास, धर्मनिरपेक्ष, Sabka Saath, Sabka Vikas, Najma Heptulla, Secular Message, PM Narendra Modi, Minorities
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com