विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

रूस ने कहा- 18-19 महीने में भारत में हो जायेगी S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी

S-400 in India: रूस के उप प्रधानमंत्री युरी बोरीसोव ने रविवार को कहा कि एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तय शेड्यूल के तहत भारत पहुंचाया जाएगा.

रूस ने कहा- 18-19 महीने में भारत में हो जायेगी S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी
तय शेड्यूल के तहत भारत पहुंचाया जाएगा एस-400
  • तय समय में होगी एस 400 की डिलीवरी
  • एस-400 में 18 से 19 महीने का लगेगा समय
  • रूस के उप प्रधानमंत्री युरी बोरीसोव ने दी जानकारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रूस (Russia) के उप प्रधानमंत्री युरी बोरीसोव ने रविवार को कहा कि एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400) को तय शेड्यूल के तहत भारत पहुंचाया जाएगा. युरी ने रोसिया-1 से बात करते हुए कहा, 'एडवांस राशि मिल गई है इसलिए तय समय के मुताबिक इसकी डिलीवरी की जाएगी. इसमें 18 से 19 महीने लगेंगे.'  बीते महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्ष सरगे लावरोव से द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए मॉस्को गए थे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, पाक ‘सभ्य' तरीके से पेश आए तो बात होगी, सिर पर बंदूक तानकर नहीं

बता दें कि भारत ने रूस (Russia) के साथ 5.43 बिलियन यूएस डॉलर की डील की है. यह डील 5 एस-400 सिस्टम को खरीदने के लिए की गई है. बीते साल 5 अक्टूबर को 19वीं भारत-रूस सालाना द्विपक्षीय समिट में यह डील की गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com