रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे. दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए लावरोव कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. यूक्रेन पर व्लादिमीर पुतिन के हमले के बाद से यह मॉस्को की हाई लेवल यात्रा मानी जा रही है. सर्गेई लावरोव की ये यात्रा ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज़ ट्रस की यात्रा के साथ हो रही है. वहीं पिछले सप्ताह चीनी मंत्री वांग यी भी करीब दो वर्षों बाद भारत की यात्रा पर आए थे.
यूक्रेन पर रूस के 24 फरवरी को हमला करने के बाद से रूसी विदेश मंत्री की यह तीसरी विदेश यात्रा है. इससे पहले वह इस महीने की शुरुआत में अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ बातचीत के लिए तुर्की की यात्रा और बुधवार को चीन में बैठक कर चुके हैं.
बता दें कि भारत ने पश्चिमी प्रतिबंधों के बाद भी रूस से माल खरीदना जारी रखा हुआ है. पिछले एक दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका से बढ़ती खरीद के बावजूद रूस लंबे समय से रक्षा उपकरणों का भारत का सबसे बड़ा सप्लायर रहा है.
इससे पहले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने उस रूसी प्रस्ताव पर विचार करने के लिए भारत की आलोचना की, जो अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को कमजोर करेगा.
यह भी पढ़ें:
"बेहद निराशाजनक": रूस के साथ बातचीत करने को लेकर अमेरिका ने भारत की आलोचना की
भारत यात्रा पर आ रही हैं ब्रिटेन की विदेश मंत्री, रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठाएंगी
'डोनबास में रूसी सैनिकों का सामना करने को तैयार' यूक्रेनी राष्ट्रपति; युद्ध पर 10 बड़ी बातें
'भारत को कोशिश करनी चाहिए और पुतिन को युद्ध रोकने के लिए राजी करना चाहिए' : NDTV से यूक्रेन के मंत्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं