विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

ऑपरेशन गंगा के बीच PM मोदी ने यूक्रेन संकट पर की 5वीं समीक्षा बैठक, मंत्री-NSA शामिल

Russia Ukraine Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन संकट को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों की समीक्षा की गई.

भारत सरकार की ओर से यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है

नई दिल्ली:

Russia Ukraine Crisis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन संकट को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों की समीक्षा की गई. यूक्रेन संकट को लेकर अभी तक पीएम मोदी द्वारा 4 बैठक की जा चुकी हैं और ये पांचवीं समीक्षा बैठक है. शुक्रवार को हुई इस बैठक में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. यूक्रेन से किस तरह से भारतीयों को निकाला जा रहा और अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है.

भारत सरकार की ओर से यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया गया है. इस मिशन के तहत चल रहे प्रयासों पर चर्चा की गई.

रूस-यूक्रेन युद्ध: कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लगी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दी जानकारी | पढ़ें


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com