बेंगलुरु में आतंकी हमले की अफवाह ने इस कदर जोर पकड़ा कि इससे परेशान शहर के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी को मंगलवार देर शाम एक खास प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों से अपील करनी पड़ी कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आम दिनों की तरह काम करते रहें।
पुलिस कमिश्नर ने लिखा है कि 'सभी लोगों से निवेदन है कि वह बेवजह फैल रही इस अफवाह पर ध्यान न दें कि बेंगलुरु शहर में भी आतंकी हमला होने वाला है। यह फ़िज़ूल की बात है, इसे नज़रअंदाज़ कर आम दिनों की तरह ही वह निश्चिन्त रहें।'
दरअसल कुछ असामाजिक तत्वों ने व्हाट्सएप के जरिये यह अफवाह फैलाई कि बुधवार को बेंगलुरु में आतंकवादी हमला हो सकता है, ऐसे में लोग अपने घरों में ही रहें और बच्चों को स्कूल न भेजें।
व्हाट्सऐप के जरिये फैलाये जा रहे इस फर्जी संदेश में कर्नाटक के गृहमंत्री के जी जॉर्ज और पुलिस का हवाले देते हुए कहा गया कि सूचना तकनीक के कारोबार से जुड़ी दो बड़ी कंपनियों को इस हमले का टारगेट बनाया जा सकता है।
ऐसे में पूरे शहर में अफवाहों का बाजार गर्म है। हालांकि पुलिस ने न सर्फ बेंगलुरु बल्कि मैसूर, बेलगावी, हुबली, धारवाड़ और मंगलुरु जैसे शहरों में चौकसी बढ़ा दी है।
बेंगलुरु शहर में बाहर से आने वाले रास्तों पर निगरानी बढ़ाई जाने के साथ-साथ सभी शॉपिंग मॉल्स, थिएटर और दुसरे संवेदनशील एवं सामरिक महत्व की जगहों पर पुलिस आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा दिख रही है।
पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अलोक कुमार ने स्थानीय डीसीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का मुआएना किया।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के लिए ट्विटर के ज़रिये इसकी विचारधारा को फैलाने के आरोप में @शमीविटनेस के हैंडलर मेहदी मसरूर बिस्वास को पुलिस ने बेंगलुरु में गिरफ्तार किया था। इसके फौरन बाद एक ट्वीट के ज़रिये शहर में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी और व्हाट्सऐप के इस ताज़ा मेसेज ने इस आग में घी का काम किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं