संघ की ड्रेस नहीं बदलेगी, नेकर की जगह पेंट नहीं किया जाएगा शामिल

संघ की ड्रेस नहीं बदलेगी, नेकर की जगह पेंट नहीं किया जाएगा शामिल

संघ (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि वो अपनी ड्रेस में फिलहाल कोई बदलाव नहीं करेगा। गौरतलब है कि आरएसएस की हाल ही में हुई रांची बैठक के दौरान कुछ स्‍वयंसेवकों ने ड्रेस में बदलाव करने का सुझाव दिया था।

इन स्‍वसंसेवकों ने युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने के लिए नेकर की जगह पेंट पहनने की पैरवी की थी, लेकिन अब संघ ने कहा है कि वो अपने ड्रेस कोड में कोई बदलाव नहीं करेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले पूरी तरह खाकी थी डृेस
संघ की मौजूदा वर्दी 1940 में अपनाई गई थी, जिसमें खाकी कमीज की जगह सफेद कमीज को जोड़ा गया था। इससे पहले संघ की वर्दी पूरी तरह से खाकी थी। संघ की ड्रेस में पिछला बदलाव वर्ष 2010 में किया गया था तब केनवास बेल्‍ट की जगह लेदर बेल्‍ट को शामिल किया गया था।इस फैसले को भी अमल में लाने में करीब दो वर्ष का समय लगा था।