नई दिल्ली:
बीजेपी में प्रधानमंत्री पद के लिए चल रहे विवाद से आरएसएस खुश नहीं है। हालांकि संघ ने यह भी साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में नेतृत्व की लड़ाई में दखल नहीं देगी। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग को लेकर बीजेपी में मचे घमासान पर पार्टी के किसी नेता ने संघ से दखल देने को नहीं कहा है।
भागवत के मुताबिक अगर इस मसले पर संघ से बीच-बचाव करने को कहा जाए, तो वह ऐसा कर सकता है। इसके साथ ही संघ ने बीजेपी के नताओं को संयम बरतने और पार्टी को मजबूत करने की सलाह दी है।
संघ ने बीजेपी से कहा है कि देश परिवर्तन के लिए तैयार है और जनता परिवर्तन चाहती है। साफ तौर पर संघ का इशारा 2014 चुनाव की ओर है। नरेंद्र मोदी और संजय जोशी के बारे में संघ ने कहा कि दोनों की तरफ से ही उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। संघ का कहना है कि वह अन्ना हजारे या बाबा रामदेव, नहीं बल्कि मुद्दों के साथ है।
भागवत के मुताबिक अगर इस मसले पर संघ से बीच-बचाव करने को कहा जाए, तो वह ऐसा कर सकता है। इसके साथ ही संघ ने बीजेपी के नताओं को संयम बरतने और पार्टी को मजबूत करने की सलाह दी है।
संघ ने बीजेपी से कहा है कि देश परिवर्तन के लिए तैयार है और जनता परिवर्तन चाहती है। साफ तौर पर संघ का इशारा 2014 चुनाव की ओर है। नरेंद्र मोदी और संजय जोशी के बारे में संघ ने कहा कि दोनों की तरफ से ही उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। संघ का कहना है कि वह अन्ना हजारे या बाबा रामदेव, नहीं बल्कि मुद्दों के साथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं