विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

माकपा बोली, हिटलर जैसा है राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ का एजेंडा

माकपा बोली, हिटलर जैसा है राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ का एजेंडा
माकपा ने संघ का एजेंडे को हिटलर जैसा बताया है
तिरुअनंतपुरम: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) परिवार का एजेंडा हिटलर जैसा है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पिनाई विजयन ने सोमवार को यह बात कही। पोलित ब्यूरो सदस्य पिनारई विजयन ने संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा हिंदुत्व के नाम पर समाज को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुसलमानों और दलितों पर हमले के बारे में विजयन ने कहा, 'आरएसएस वही करने की कोशिश कर रही है जो हिटलर ने किया था।' उन्होंने इस बारे में आरएसएस नेता एम.एस. गोलवलकर की ओर से हिटलर की विचारधारा की प्रशंसा किए जाने का उद्धरण दिया। विजयन ने कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि कौन से हिंदू ग्रंथ यह कहते हैं कि हत्या की जानी चाहिए।' उन्‍होंने कहा कि केरल के लोग हिंदू एझवा से जुड़े सामाजिक संगठन नारायण धरम परीपलाना योगम (एसएनडीपी) के साथ गठबंधन की कोशिश के आरएसएस के एजेंडे को देख रहे हैं।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीपीआईएम, पिनाई विजयन, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ, हिटलर, CPIM, Pinarayi Vijayan, RSS, Hitler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com