विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

आरएसएस प्रांत प्रचारक वर्ग की बैठक सोमवार से, विधानसभा चुनावों पर हो सकता है चिंतन

आरएसएस प्रांत प्रचारक वर्ग की बैठक सोमवार से, विधानसभा चुनावों पर हो सकता है चिंतन
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
कानपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारकों की वाषिर्क बैठक में हिस्सा लेने के लिये संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी समेत करीब 41 प्रांतों के प्रांत प्रचारक कानपुर पहुंच चुके हैं।

रविवार सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है। लेकिन प्रांत प्रचारक वर्ग की औपचारिक बैठक की शुरुआत सोमवार 11 से 15 जुलाई तक कानपुर में होगी। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संघ की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक प्रांत प्रचारकों की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ की नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करना तो है ही साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी आ सकते हैं। हालांकि इनके आने की पुष्टि संघ से जुड़े लोग नहीं कर रहे हैं।

आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख मोहन अग्रवाल ने बताया कि 11 जुलाई से बिठूर में प्रांत प्रचारकों वर्ग की बैठक में शामिल होने के लिये संघ प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी कानपुर पहुंच चुके हैं। प्रांत प्रचारकों का आना रविवार को भी जारी रहा और करीब 41 प्रांतों के प्रचार प्रमुख आ चुके हैं। इस बैठक का आयोजन शहर के बाहर बिठूर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख भागवत के यहां आने के साथ ही प्रांत प्रचारकों की बैठकों का अनौपचारिक दौर रविवार सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया। 11 से 13 जुलाई तक प्रांत प्रचारकों की बैठक में शारीरिक, बौद्धिक सामाजिक सरोकार और सामूहिक चर्चा के कार्यक्रम होंगे।

दूसरे चरण की बैठक 14 और 15 जुलाई हो होगी जिसमें संघ के प्रांत प्रचारकों के अलावा संघ से जुड़े अन्य संगठनों जैसे विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, आरोग्य भारती जैसे 40 सहयोगी संगठन के पदाधिकारी भाग लेंगे। तीसरे चरण की बैठक में केवल आरएसएस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे जो दोनों चरणों की बैठकों की समीक्षा करेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रांत प्रचारकों की बैठक, मोहन भागवत, विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS Kanpur Meet, Mohan Bhagwat, UP Assembly Polls 2017