उना में दलितों की पिटाई का फाइल फोटो
अहमदाबाद:
स्वामी परमात्मानंद महाराज सहित 70 से अधिक आध्यात्मिक नेताओं ने पिछले महीने उना में एक गौ रक्षक दल द्वारा दलित युवकों की पिटाई की यहां निंदा की।
ये नेता गिर सोमनाथ जिले के उना में आरएसएस से जुड़े संगठन सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे।
राज्य आरएसएस के प्रवक्ता विजय ठाकुर ने कहा, ''हमारा लक्ष्य शांति, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार करना है। आरएसएस दलितों के खिलाफ अत्याचारों की कड़ी निंदा करता है और हम लोग चाहते हैं कि इस तरह के जघन्य कृत्यों के विरोध में सभी लोग आगे आएं। इस दौरान कुछ स्थानीय दलित नेता भी उपस्थित थे।''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ये नेता गिर सोमनाथ जिले के उना में आरएसएस से जुड़े संगठन सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इकट्ठा हुए थे।
राज्य आरएसएस के प्रवक्ता विजय ठाकुर ने कहा, ''हमारा लक्ष्य शांति, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार करना है। आरएसएस दलितों के खिलाफ अत्याचारों की कड़ी निंदा करता है और हम लोग चाहते हैं कि इस तरह के जघन्य कृत्यों के विरोध में सभी लोग आगे आएं। इस दौरान कुछ स्थानीय दलित नेता भी उपस्थित थे।''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उना में संत सम्मेलन, आरएसएस का संत सम्मेलन, स्वामी परमात्मानंद महाराज, गौ रक्षक दल, आरएसएस, Sant Sammelan In Una, Rss Sant Sammelan, Swami Parmanand Maharaj, Cow Vigilante, गुजरात, गुजरात न्यूज, Gujarat, Gujarat News