राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बाबा रामदेव से आग्रह किया कि बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए वह अपना अनशन समाप्त कर दें।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बाबा रामदेव से आग्रह किया कि बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए वह अपना अनशन समाप्त कर दें। भागवत ने कहा, मैं बाबा रामदेव से प्रार्थना करता हूं कि वह अपना अनशन शीघ्र समाप्त करके राष्ट्र के पुनरूद्धार आंदोलन में सक्रिय हो जाएं। मेरी यह अपील देश के लाखों लोगों की भावना के अनुरूप है। मुझे आशा है कि बाबा निश्चित तौर पर उनकी भावनाओं के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने कहा कि रामदेव के बिगड़ते स्वास्थ्य और उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबरों से पूरा देश चिंतित है। संघ प्रमुख ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ सतत अभियान चलाने और इस बारे में लाखों लोगों को जागरूक बनाने के लिए देश उनका आभारी है। अपील में उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के विरूद्ध शुरू युद्ध में देश को रामदेव के सक्रिय नेतृत्व की आवश्यकता है और इसलिए उन्हें अपना अनशन समाप्त कर देना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाबा रामदेव, आरएसएस, मोहन भागवत, अनशन