यह ख़बर 31 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

फतेहगढ़ साहिब से 500 करोड़ की ड्रग्स हुई बरामद

खास बातें

  • पंजाब पुलिस ने दावा किया कि कथित तस्कर अनूप सिंह कहलों के घर से जब्त मादक पदार्थ का बाजार मूल्य 484 करोड़ रुपये है।
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस ने दावा किया कि कथित तस्कर अनूप सिंह कहलों के घर से जब्त मादक पदार्थ का बाजार मूल्य 484 करोड़ रुपये है।

प्रवासी भारतीय कहलों और कुलवंत सिंह द्वारा दिए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ का थोक मूल्य 121 करोड़ रुपये है जबकि खुदरा मूल्य 484 करोड़ रुपये है। फतेहहगढ़ साहिब पुलिस ने दोनों को ही हेरोइन मामले में गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने कहा कि हाल के महीनों में ओलिंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह और कहलों उर्फ रूबी ने अपने मोबाइल फोन से एक दूसरे से ‘करीब 80 बार’ बातचीत की थी। कनाडा में रहने वाले प्रवासी भारतीय रूबी को 26 किलोग्राम हेरोइन जब्ती मामले में तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जिस स्यूडोफेड्राइन की तस्करी की जा रही थी, उसका स्रोत मेरठ की एक फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री है। यह फैक्ट्री उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृति पुलिस उपाधीक्षक किरपाल सिंह ओर उसके बेटे अनुज की है। जहां सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं अनुज फरार चल रहा है।