रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि 'वन रैंक वन पेंशन' के तहत 17 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिकों को 3186 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। यही नहीं इस महीने के आखिर तक इसका शत-प्रतिशत अनुपालन हो जाने की संभावना है।
पर्रिकर ने ट्वीट किया, '17,29,358 पेंशनभोगियों को ओआरओपी से 3186 करोड़ रुपये का फायदा मिला है। मई के आखिर तक इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित होने की आशा है।'
ओआरओपी के पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर विरोध कर रहे पूर्व सैनिकों ने हाल ही में जंतर-मंतर पर अपना करीब सालभर का प्रदर्शन वापस ले लिया था।
उन्होंने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए अब कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है। पर्रिकर ने पिछले साल सितंबर में पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी के क्रियान्वयन की घोषणा की थी, लेकिन पूर्व सैनिक इस योजना के पूर्ण कार्यान्वयन की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखे हुए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पर्रिकर ने ट्वीट किया, '17,29,358 पेंशनभोगियों को ओआरओपी से 3186 करोड़ रुपये का फायदा मिला है। मई के आखिर तक इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित होने की आशा है।'
17,29,358 pensioners have benefited from OROP to the tune of 3186 Crores. Expect to ensure cent percent compliance by May end.
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) May 9, 2016
ओआरओपी के पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर विरोध कर रहे पूर्व सैनिकों ने हाल ही में जंतर-मंतर पर अपना करीब सालभर का प्रदर्शन वापस ले लिया था।
उन्होंने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए अब कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है। पर्रिकर ने पिछले साल सितंबर में पूर्व सैनिकों के लिए ओआरओपी के क्रियान्वयन की घोषणा की थी, लेकिन पूर्व सैनिक इस योजना के पूर्ण कार्यान्वयन की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखे हुए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं