विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

कोविड-रोधी टीका खरीद पर 19,675 करोड़ रुपये खर्च किए गए: सरकारी आंकड़े

सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता के आरटीआई (RTI) आवेदन पर मिले जवाब में कहा गया, '' यह सूचित किया जाता है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क आपूर्ति के लिए कोविड-रोधी टीका खरीद पर 20 दिसंबर तक 19,675.46 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.''

कोविड-रोधी टीका खरीद पर 19,675 करोड़ रुपये खर्च किए गए: सरकारी आंकड़े
नई दिल्ली:

केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क आपूर्ति के लिए कोविड-रोधी टीका  ( Covid19 Vaccine) खरीद पर 19,675 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सरकार ने केंद्रीय बजट 2021-22 में कोविड-19 (Coronavirus)  टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था.सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता के आरटीआई (RTI) आवेदन पर मिले जवाब में कहा गया, '' यह सूचित किया जाता है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क आपूर्ति के लिए कोविड-रोधी टीका खरीद पर 20 दिसंबर तक 19,675.46 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.''

कोरोना वैक्सीन की 9वीं डोज लेते पकड़ा गया शख्स, खबर सुन चकराया लोगों का दिमाग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की कोविड-19 टीकाकरण शाखा ने कहा कि एक मई से 20 दिसंबर के बीच सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर टीके की 117.56 करोड़ खुराक जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों पर करीब 4.18 करोड़ खुराक दी गईं.

बाजारों में भीड़ बरकरार, ज्यादातर लोग कोरोना के डर से बेपरवाह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: