विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

मोदी जी, आपमें साहस है तो मुझ पर केस कराएं: पुलवामा पर ट्वीट के बाद हुए विवाद पर दिग्विजय सिंह बोले

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी आपने मुझ पर कई आरोप लगाए हैं. भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं. अगर आपमें साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें.

मोदी जी, आपमें साहस है तो मुझ पर केस कराएं: पुलवामा पर ट्वीट के बाद हुए विवाद पर दिग्विजय सिंह बोले
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह. (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijaya Singh) द्वारा पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को 'दुर्घटना' बताने पर पैदा हुआ विवाद थमा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिग्विजय सिंह के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा था. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए उन्हें 'केस दर्ज' कराने की चुनौती दी है. सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी आपने मुझ पर कई आरोप लगाए हैं. भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं. अगर आपमें साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें. बता दें, मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने वायुसेना के बालाकोट ऑपरेशन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए थे, इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को 'दुर्घटना' बताया था. इसके बाद भाजपा नेताओं ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधना शुरू कर दिया, लेकिन सिंह अपने बयान पर टिके हुए हैं. 

सिंह ने बुधवार को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है. सिंह ने ट्वीट किया, 'पुलवामा आतंकी हमले को मैंने 'दुर्घटना' कह दिया तो मोदी जी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये. उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें. मोदी जी और उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे? पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासियों और विशेष तौर पर उसमें शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी. जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है.'

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को बताया 'दुर्घटना' तो वीके सिंह ने पूछा- राजीव गांधी की हत्या क्या थी?

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, 'आज तक मोदी जी ने पुलवामा के आतंकी हमले में Intelligence Failure के बारे में क्या कार्यवाही की, कौन उसके लिए ज़िम्मेदार है? देश को अवगत नहीं कराया. क्या इस विषय पर मोदी जी किसी को ज़िम्मेदार ठहराते हैं या नहीं? क्या एनएसए, आईबी चीफ और रॉ चीफ से आपने स्पष्टीकरण मांगा?'

दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं

सिंह ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए एक और ट्वीट में लिखा, 'मोदी जी आपने व आपके मंत्रीगणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं. आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं. मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्रीगण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं, देशद्रोही मानते हैं, वह मैंने दिल्ली से किया था जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है. अगर आपमें साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें.'

दिग्विजय सिंह ने PM मोदी पर साधा निशाना, पुलवामा आतंकी हमले को बताया, 'दुर्घटना'

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, 'हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित और करीबी रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई. 'Air Strike' के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.'

IAF की बालाकोट स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह ने PM मोदी से पूछा- देश जानना चाहता है कि झूठा कौन है?

VIDEO- कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं- BJP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
मोदी जी, आपमें साहस है तो मुझ पर केस कराएं: पुलवामा पर ट्वीट के बाद हुए विवाद पर दिग्विजय सिंह बोले
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com