विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 24, 2019

Rohit Shekhar Tiwari Murder: पुलिस बोली- अपूर्वा ने कबूला जुर्म, मुंह दबाकर की हत्या, मिटाए सबूत, 90 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

रोहित (Rohit Shekhar Tiwari) की मां उज्ज्वला ने रविवार को अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे. उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे.

Read Time: 5 mins

Rohit Shekhar Tiwari Death: अपूर्वा से इस मामले में गत रविवार से पूछताछ की जा रही थी.

नई दिल्ली:

Rohit Shekhar Tiwari Murde Case: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी (ND Tiwari) के बेटे रोहित शेखर तिवारी (Rohit Shekhar Tiwari) की मौत के मामले में उसकी पत्नी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. रोहित शेखर गुप्ता की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला तिवारी ( Apoorva Shukla Tiwari) से तीन दिन तक पूछताछ की थी. रोहित शेखर की 16 अप्रैल को कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया, 'वैज्ञानिक सबूतों और एफएसएल रिपोर्ट की मदद से हमने अपूर्वा को गिरफ्तार किया. उसने अपने पति की हत्या करने की बात को स्वीकार लिया है. उसने शादीशुदा जिंदगी में खुश न होने को इसका कारण बताया है.' अधिकारी ने कहा कि मामले की शुरुआत में अपूर्वा ने क्राइम ब्रांच की टीम को भटकाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, '16 अप्रैल को रोहित के कमरे में घुसकर उसने वारदात को अंजाम दिया. बाद में सबूतों को मिटा दिया. डेढ़ घंटे के अंदर सारे काम किए गए थे.'

अपूर्वा से इस मामले में गत रविवार से पूछताछ की जा रही थी. वह लगातार अपने बयान बदल रही थी जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ. रोहित की मां उज्ज्वला ने रविवार को अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे. उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे.

एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने कहा- अकेले गला और मुंह दबाकर मारा

पहले कहा गया था कि रोहित तिवारी (Rohit Shekhar) की मौत हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत नहीं हुई, बल्कि हत्या की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी हत्या कथित तौर पर मुंह दबाकर की गई है.

रोहित शेखर की मां का आरोप: लालची है उसकी पत्नी का परिवार, हड़पना चाहते थे प्रोपर्टी, शोकसभा के बाद करूंगी खुलासा

बता दें, रोहित शेखर की मां ने कहा था कि शेखर के अपनी पत्नी के साथ संबंध मधुर नहीं थे और वह अपने राजनीतिक करियर के आगे नहीं बढ़ने को लेकर परोक्ष तौर पर परेशान थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शेखर हाल ही में उस जगह पर गये थे जहां उनके पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एन डी तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया था. शेखर की मां उज्ज्वला ने कहा था, ‘यह बेहद चौंकाने वाला है कि मेरे बेटे की हत्या हुई थी. मैं क्या कहूं? रोहित को क्यों नहीं जगाया गया जब वह (मंगलवार को) शाम चार बजे तक सोया रहा?'

रोहित शेखर मर्डर : पत्नी पर पुलिस का शक गहराया, चौंकाने वाले दावे से क्या हत्या को हादसा बनाने की कोशिश?

उन्होंने कहा कि शेखर (Rohit Shekhar) और उनकी पत्नी के बीच संबंध बेहतर नहीं थे और ‘शादी के पहले दिन से दोनों के बीच अनबन रहती थी.' शेखर और उनकी मां 11 अप्रैल को अपना वोट डालने के लिए हलद्वानी गए थे. उन्हें 12 अप्रैल को दिल्ली आना था लेकिन उन्होंने तब अपनी योजना बदल दी जब रोहित ने कहा कि वह ‘अपने लोगों से मिलना चाहते हैं.'    उज्ज्वला ने याद किया, ‘शेखर ने कहा कि वह अपने लोगों से मिलना चाहता है और उस स्थान...चित्रशिला घाट (रानीबाग) पर जाना चाहता है जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया था. घाट जाने के बाद वह नीम करोली बाबा के आशीर्वाद के लिए गया था.'

पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा

शेखर के ससुर ने कहा था, ‘मेरी पुत्री ऐसा कुछ नहीं कर सकती. जब मुझे उनकी (शेखर) मृत्यु के बारे में पता चला, मैं यहां आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हमें पता चल जाएगा कि उनकी मृत्यु कैसे हुई.'

(इनपुट- एजेंसियां)

रोहित शेखर मर्डर केस की गुत्थी उलझी: पूछताछ की जद में पत्नी अपूर्वा, ससुर ने कहा- मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती

Video: रोहित शेखर तिवारी का हत्यारा कौन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET पेपर लीक मामले का गुजरात कनेक्शन, 4 जिलों समेत 7 जगहों पर CBI कर रही छापेमारी
Rohit Shekhar Tiwari Murder: पुलिस बोली- अपूर्वा ने कबूला जुर्म, मुंह दबाकर की हत्या, मिटाए सबूत, 90 मिनट में दिया वारदात को अंजाम
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान
Next Article
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;