- कोर्ट ने अपूर्वा को जेल में चश्मा पहनने की छूट दे दी
- रोहित की मां ने कहा - बहुत लालची है अपूर्वा
- शादी के बाद ही विधानसभा चुनाव का टिकट चाहती थी
पूर्व सीएम और पूर्व राज्यपाल एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार रोहित की पत्नी अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसने जेल में अलग सेल में रखने की मांग की जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया.
रोहित शेखर तिवारी की हत्या की आरोपी उनकी 34 साल की पत्नी अपूर्वा तिवारी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद साकेत कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कहा अभी उनकी जांच चल रही है, लेकिन अपूर्वा की पुलिस रिमांड की जरूरत नहीं है. इस पर कोर्ट ने अपूर्वा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपूर्वा की तरफ से उसके वकील ने कहा कि अपूर्वा एनडी तिवारी की बहू हैं इसलिए उनकी जान को खतरा है. उन्हें जेल में पढ़ी-लिखी महिलाओं के साथ अलग सेल में रखा जाए. कोर्ट ने यह मांग ठुकराते हुए कहा कि जो भी होगा जेल मैनुअल के हिसाब से होगा. अपूर्वा ने कहा कि उसे इयररिंग और चश्मा पहनने की अनुमति दी जाए. कोर्ट ने चश्मा पहनने की छूट दे दी.
रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड : पुलिस अधिकारी ने बताया, अपूर्वा अजीब व्यवहार कर रही हैं
पुलिस का दावा है कि अपूर्वा रोहित से शादी के बाद से ही उसकी आदतों,आपसी रिश्तों और संपत्ति को लेकर खुश नहीं थी. दोनों में झगड़ा होता था. इसी वजह से उसने रोहित की हत्या कर दी. रोहित की मां का कहना है कि अपूर्वा बहुत लालची है. शादी के बाद ही कहने लगी कि मुझे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाओ, जबकि रोहित खुद ही राजनीति में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा था. वह सम्पत्ति हड़पना चाहती थी.
VIDEO : रोहित शेखर की हत्या उनकी पत्नी अपूर्वा ने ही की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं