विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2019

रोहित शेखर की मां का आरोप: लालची है उसकी पत्नी का परिवार, हड़पना चाहते थे प्रोपर्टी, शोकसभा के बाद करूंगी खुलासा

रोहित की मां ने कहा, मेरे दोनों बेटे रोहित और सिद्धार्थ की प्रोपर्टी अपूर्वा और उसका परिवार हड़पना चाहते थे क्योंकि ये घर सुप्रीम कोर्ट से पास है, जहां अपूर्वा प्रेक्टिस करती है.

रोहित शेखर की मां का आरोप: लालची है उसकी पत्नी का परिवार, हड़पना चाहते थे प्रोपर्टी, शोकसभा के बाद करूंगी खुलासा
विवार को छह लोगों की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम शेखर तिवारी के घर पहुंची है.
नई दिल्ली:

पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे 40 साल के रोहित शेखर तिवारी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. शुरुआत में लगा था कि रोहित शेखर तिवारी मौत दिल का दौरा पड़ने या ब्रेन हेम्ब्रेज से हुई, मगर गुरुवार को जब दिल्ली पुलिस को एम्स अस्पताल से पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मिली तो संदेह जताया गया कि रोहित की हत्या हुई है, किसी ने तकिए या दूसरी चीज से उसका मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. अब रोहित की मां उज्जवला शर्मा ने रोहित की पत्नी अपूर्वा और उसके घर वालों पर आरोप लगाया है. 

रोहित की मां ने कहा, 'मेरे दोनों बेटे रोहित और सिद्धार्थ की प्रोपर्टी अपूर्वा और उसका परिवार हड़पना चाहते थे क्योंकि ये घर सुप्रीम कोर्ट से पास है, जहां अपूर्वा प्रेक्टिस करती है. अपूर्वा का परिवार लालची है. मैं शोकसभा के बाद वक्त आने पर खुलासा करूंगी. जल्द आपको सब पता चल जाएगा. अपूर्वा के पिता गलत बोल रहे हैं कि दोनों के बीछ कोई झगड़ा नहीं था. शादी से पहले अपूर्वा का बॉयफ्रेंड था. फोन कॉल से वक्त आने सब पता चलेगा किसने किसको फोन किया.' उन्होंने साथ ही बताया कि एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए रोहित पहली बार अपूर्वा से लखनऊ में 2017 में मिले थे. 

रोहित शेखर मर्डर केस की गुत्थी उलझी: पूछताछ की जद में पत्नी अपूर्वा, ससुर ने कहा- मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती

रोहित के रिश्तेदार राजीव और उनकी पत्नी कुमकुम पर शक के सवाल पर उन्होंने बताया, 'राजीव और उनकी पत्नी ने 40 साल तक हमारी और एनडी तिवारी सेवा की है. राजीव हमारे रिश्तेदार हैं और एनडी तिवारी के ओएसडी रहे हैं. उन पर शक करना गलत है. अपूर्वा को राजीव और कुमकुम से हमेशा परेशानी थी. राजीव के बेटे कार्तिक को सिद्धार्थ अपनी प्रोपर्टी का हिस्सा देना चाहता था. इस बात से अपूर्वा काफी नाखुश थीं.' 

वहीं दूसरी ओर रविवार को छह लोगों की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम शेखर तिवारी के घर पहुंची है. उस गाड़ी की भी फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिसमें 16 की शाम करीब चार बजे शेखर को अपूर्वा ने लिटाया था.

पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा

Video: रोहित शेखर तिवारी की हत्या मामले में उनके ससुर से पूछताछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com