रोहिणी कोर्ट में फायरिंग (Rohini Court Firing) की घटना के बाद कोर्ट परिसरों में सुरक्षा को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.दिल्ली पुलिस और बार काउंसिल (Bar Council) ने अदालतों में सुरक्षा बढ़ाने के सुझाव दिए. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश ने सभी बार एसोसिएशनों से अपने सुझाव दिल्ली पुलिस के साथ साझा करने को कहा है. हाईकोर्ट अब अगले मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट ने कहा कि पारित किए जाने वाले आदेशों में पुलिस और बार एसोसिएशन के सुझावों को शामिल किया जाएगा.
हाईकोर्ट ने कहा कि हमें 100/200 रिपोर्ट और कागजात नहीं चाहिए. कोई भी वकील जो सुझाव देना चाहता है, उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को भेज सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं