विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

बीकानेर में भूमि सौदों के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर रॉबर्ट वाड्रा बीजेपी सरकार पर बरसे

वाड्रा ने कहा- भूमि सौदों के खिलाफ सीबीआई मामले दुर्भावनापूर्ण अभियोग की कोशिश है

बीकानेर में भूमि सौदों के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर रॉबर्ट वाड्रा बीजेपी सरकार पर बरसे
रॉबर्ट वाड्रा ने बीकानेर भूमि सौदों के मामले की सीबीआई जांच को लेकर राजस्थान सरकार की निंदा की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि बीकानेर में भूमि सौदों को लेकर उनकी कंपनी के खिलाफ सीबीआई जांच ‘‘दुर्भावनापूर्ण अभियोग’’ की एक और कोशिश है.

वाड्रा ने इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को शामिल करने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक ‘‘कुटिल कोशिश’’ है. उन्होंने पूछा कि क्या राजस्थान सरकार का अपनी पुलिस पर से भरोसा हट गया है.

VIDEO : ईडी के सामने पेशी

रॉबर्ट वाड्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भावनापूर्ण अभियोग की एक और कोशिश का पर्दाफाश हुआ. पुलिस प्राथमिकी और आरोप पत्रों में सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से परेशान करने को कहा. निदेशालय ने छापे मारे, दस्तावेज जब्त किए और हर संभव तरीके से परेशान किया. असफल होने पर उन्होंने सीबीआई को शामिल करके एक और कुटिल प्रयास किया.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com