विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2013

हिमाचल में सड़क दुर्घटना, 10 तीर्थयात्रियों की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में एक निजी वाहन के खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे। एक प्रशासनिक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ के निवासी थे तथा तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।

उपायुक्त बीर सिंह ठाकुर ने फोन पर बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय केलांग से 70 किलोमीटर की दूरी पर उदयपुर परगना के टांडी-किल्लर रोड पर शुक्रवार की रात घटी। उन्होंने बताया कि चूंकि दुर्घटना सुदूरवर्ती इलाके में घटी इसलिए लोगों को इसके बारे में शनिवार की सुबह तक ही पता चल सका।

मृतक केलांग से 53 किलोमीटर दूर त्रिलोकीनाथ में स्थित शिव मंदिर से दर्शन-पूजन कर टाटा सूमो में अपने घर लौट रहे थे।

ठाकुर ने आगे बताया कि अधिकांश लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय निवासियों ने संभावना जताई कि खराब मौसम के चलते वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर पड़ी होगी।

बचाव कर्मियों को घायलों एवं मृतकों को वाहन से बाहर निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल में सड़क दुर्घटना, तीर्थयात्रियों की मौत, Road Accident In Himachal Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com