विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 5 घायल

हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह एक निजी वाहन के सड़क से फिलकर एक गहरी खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. 

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 5 घायल
यात्री वाहन सड़क से फिसलने के बाद 200 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में गिर गया (प्रतीकात्मक चित्र)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह एक निजी वाहन के सड़क से फिलकर एक गहरी खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों सहित सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. 

पुलिस ने बताया कि 12 तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसलने के बाद 200 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में गिर गया. जिंदा बचे पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ये तीर्थयात्री चुरधार में स्थित एक मंदिर के दर्शन करके अपने घर वापस आ रहे थे. जब वे सिरमौर जिले में अपने गांव की ओर थे, तभी यहां से लगभग 190 किलोमीटर दूर गुम्मा गांव के पास यह दुर्घटना घटी. राज्य में यह सबसे खतरनाक इलाका है. पुलिस ने कहा कि वाहन के फिसलने का कारण पता नहीं चला है. ज्यादातर मृतक आपस में रिश्तेदार थे. 

अप्रैल में इसी इलाके में एक बस के नदी में गिरने की एक घटना में 45 लोग मारे गए थे. इस बस के टोंस नदी में गिरने की घटना के दौरान उत्तराखंड से संबंध रखने वाला बस के कंडक्टर समेत दो लोग बस से कूदकर बचने में कामयाब रहे थे. हिमाचल प्रदेश में टोंस यमुना की सहायक नदी है. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 5 घायल
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com