विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

जहानाबाद उपचुनाव परिणाम : जदयू को राजद ने दी करारी शिकस्त, 35036 मतों के अंतर से जीत

जहानाबाद उपचुनाव परिणाम 2018 : राष्ट्रीय जनता दल के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने सत्ताधारी पार्टी जदयू के अभिराम शर्मा को पराजित किया

जहानाबाद उपचुनाव परिणाम : जदयू को राजद ने दी करारी शिकस्त, 35036 मतों के अंतर से जीत
बिहार के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन ने जीत हासिल की है.
पटना: बिहार में हुए उपचुनाव में जहानाबाद विधानसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 35036 वोटों से जीत ली है. मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां पर राजद के प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव विजयी हुए. वे राजद (आरजेडी) के दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र हैं. इस चुनाव में बिहार में हार का सामना करना पड़ा.

इस सीट पर उपचुनाव को राजद नेता तेजस्वी यादव बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा था. जहानाबाद सीट के उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे.

जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी और इसके परिणाम साढ़े तीन बजे सामने आ गए. राजद ने बिहार में सत्ताधारी दल जनता दल यूनईटेड को कड़ी शिकस्त देते हुए यह सीट 35036 वोटों से जीत ली.

सुबह 8.30 बजे तक हुई शुरुआती मतगणना में ही राजद के कैंडिडेट आगे चल पहुंच गए थे. सुबह 9.35 बजे जदयू के अभिराम शर्मा आगे निकल गए. कुछ ही समय बाद 10.15 बजे राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव फिर आगे हो गए. 10. 25 बजे तक हुए मतगणना के दूसरे राउंड के बाद राजद के यादव को 4792 वोट और जदयू के अभिराम शर्मा को 3485 वोट मिले थे.

सुबह 10.33 बजे तीसरे राउंड की मतगणना के बाद राजद को 7703 वोट व जदयू को 4987 वोट मिले. चौथा राउंड 10. 37 बजे पूरा हो गया. इसके बाद यादव को 9395 वोट और जदयू के अभिराम शर्मा को 7233 वोट मिलने की घोषणा हुई.

पांचवें राउंड की मतगणना 10.45 बजे पूरी हुई. इस राउंड के बाद राजद के 13150 वोट और जदयू के 8425 वोट थे. करीब 11 बजे सातवें राउंड में राजद जदयू से करीब सात हजार वोटों से आगे निकल गई. पौने बारह बजे पूरे हुए मतगणना के नौवें राउंड में राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव ने जदयू की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 10256 मतों से बढ़त बना ली.

डेढ़ बजे कुमार कृष्ण मोहन यादव ने 17727 वोटों से बढ़त बना ली. ढाई बजे सोलहवें राउंड की मतगणना के जदयू की उम्मीदें पूरी तरह घराशायी हो गईं. राजद के कुमार कृष्ण मोहन यादव को 46436 वोटों के मुकाबले जदयू के अभिराम शर्मा को 25925 वोट ही मिल पाए. इसके बाद अंतिम परिणाम आ गए और राजद ने जहानाबाद सीट 35036 वोटों से जीत ली.

जहानाबाद सीट पर 11 मार्च को हुए मतदान में 48 फीसदी लोगों ने अपने वोट का प्रयोग किया था. यहां राजद के खिलाफ जदयू ने साल 2010 में जीते पूर्व विधायक अभिराम शर्मा को खड़ा किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com