विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2011

राइट टू रिकॉल : आडवाणी, नीतीश में मतभेद

New Delhi: राइट टू रिकॉल के मुद्दे पर एनडीए के दो बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मतभेद जारी है। नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते राइट टू रिकॉल के पक्ष में बयान दिया था लेकिन जनचेतना यात्रा के दौरान आडवाणी ने कहा कि इसके लागू होने से अराजकता बढ़ेगी। रविवार को नीतीश कुमार ने राइट टू रिकॉल लागू करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि वो जेपी आंदोलन से बने नेता हैं और इस आंदोलन की बुनियाद ही राइट टू रिकॉल थी। नीतीश ने यह भी कहा कि जेपी आंदोलन के बाद बनी सरकार में आडवाणी भी मुख्यमंत्री थे लेकिन तब उन्होंने राइट टू रिकॉल पर आपत्ति नहीं जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राइट टू रिकॉल, मतभेद, नीतीश कुमार, आडवाणी