रिक्शा चालक, यात्री ने डेढ़ लाख रुपये नकदी से भरा बैग लौटाया, पुलिस ने किया सम्मानित

एक अधिकारी ने बताया कि रिक्शा चालक सुशील पुंडलिक लहुतारे (50) और यात्री दिनेश आनंद थावरे (45) ने शनिवार को महबूब हसन नामक एक व्यक्ति द्वारा वाहन में छोड़ा गया बैग लौटा दिया था. 

रिक्शा चालक, यात्री ने डेढ़ लाख रुपये नकदी से भरा बैग लौटाया, पुलिस ने किया सम्मानित

नागपुर पुलिस ने रिक्शा चालक को 1.50 लाख रुपये नकदी से भरा बैग लौटाने पर सम्मानित किया.

नागपुर:

नागपुर पुलिस ने एक रिक्शा चालक और एक दिव्यांग यात्री को वाहन में मिले 1.50 लाख रुपये नकदी से भरा बैग लौटाने पर उन्हें सम्मानित किया. एक अधिकारी ने बताया कि रिक्शा चालक सुशील पुंडलिक लहुतारे (50) और यात्री दिनेश आनंद थावरे (45) ने शनिवार को महबूब हसन नामक एक व्यक्ति द्वारा वाहन में छोड़ा गया बैग लौटा दिया था. 

उन्होंने कहा, ‘‘थावरे रिक्शा में सवार हुए और लहुतारे को बैग के बारे में बताया. दोनों पचपौली थाने आए और वहां बैग जमा कर दिया. हम बैग के अंदर मिले कुछ दस्तावेजों की मदद से इसे हसन को वापस करने में कामयाब रहे.'' उन्होंने कहा कि दोनों को डीसीपी गजानन राजमाने ने सम्मानित किया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com