रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को "एक खूबसूरत इंसान" बताया जो दुनिया को बदलना चाहता था
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने खुलकर कई मुद्दों पर NDTV के साथ बात की. रिया चक्रवर्ती ने कहा कि सुशांत सिंह मामले में बेबुनियाद आरोपों से वह टूट गई हैं और उनका परिवार "असहनीय मानसिक तनाव का सामना कर रहा है." साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत के परिवार वालों ने ड्रग्स के नाम पर पैन्डोरा का बॉक्स खोला है. मैंने जीवन में कभी भी ड्रग्स का प्रयोग नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा, "यह बहुत दुखद है कि कोई व्यक्ति किस हालत से गुजर रहा है वह यह नहीं समझ पा रहा है कि यह मेरे लिए क्या हो सकता है. मैं उनके बेटे से प्यार करती थी, क्या कोई मानवता नहीं है? मैंने उसके बेटे की देखभाल की. कम से कम मानवता के नाते वो प्यार का सम्मान करें. भले ही आप मुझे उसकी प्रेमिका के रूप में पसंद न भी करें."
मेरी औकात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुझे प्यार किया: रिया चक्रवर्ती
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती के वकील ने भी बुधवार को कहा था कि उन्होंने कभी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया सीबीआई जांच चल रही है और रिया चक्रवर्ती पर ड्रग डीलरों के साथ संपर्क में रहने का आरोप लगा था. रिया चक्रवर्ती के फोन से बरामद व्हॉट्सएप चैट के आधार पर उन पर ये आरोप लग रहे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को इस संबंध में रिया समेत अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि सीबीआई ड्रग्स के इस्तेमाल के एंगल पर भी जांच कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं