वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के सरकार ने कुछ, जिसके नतीजे भी दिखने शुरू हो गए हैं और देश में निवेश बढ़ रहा है. देश की आर्थिक हालत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने ये बातें कहीं. इस दौरान वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणियम ने इस दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये बजट में निर्धारित 3.38 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय में से 66 प्रतिशत का उपयोग किया जा चुका है.
इस दौरान राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने बताया कि वित्त मंत्रालय द्वारा तीन नवंबर तक 33,000 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए, जबकि 2018-19 में 36,000 करोड़ रुपये का रिफंड हुआ था. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिये इस साल अबतक 1.57 लाख करोड़ रुपये के कर रिफंड किए गए हैं जो पिछले साल 1.23 लाख करोड़ रुपये था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं