विज्ञापन
This Article is From May 30, 2020

अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के निवासियों का दावा, मानव तस्करी के शिकार बने

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वापस भेजे गए अधिकतर लोगों ने दावा किया कि वे ''कबूतरबाजी'' के शिकार बने, अब तक 70 प्राथमिकी दर्ज की गईं

अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के निवासियों का दावा, मानव तस्करी के शिकार बने
हरियाणा के गृह राज्यमंत्री अनिल विज.
चंडीगढ़:

अमेरिका से हाल ही में वापस भेजे गए हरियाणा के 76 निवासियों में से अधिकतर ने दावा किया कि वे मानव तस्करी का शिकार बने थे. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को यह बात कही. अनिल विज ने कहा कि वापस भेजे गए अधिकतर लोगों ने दावा किया कि वे ''कबूतरबाजी'' (मानव तस्करी) के शिकार बने, ऐसे में अब तक 70 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''हमने पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी शिकायत दर्ज की है. जांच जारी है और हमें यह पता लगाने की जरूरत है कि कौन-लोग इस कबूतरबाजी गिरोह में शामिल हैं.''

ये सभी 76 लोग कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे और वहां पकड़े जाने पर इन्हें भारत भेज दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com