विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

जब तक समाज में भेदभाव है, आरक्षण की भी जरूरत है : मोहन भागवत

जब तक समाज में भेदभाव है, आरक्षण की भी जरूरत है : मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आरक्षण नीति की समीक्षा करने से जुड़ा एक बयान देने के कारण हाल ही में विवादों में घिरे रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि समाज में जब तक सामाजिक भेदभाव कायम है, तब तक आरक्षण की जरूरत है।

आरएसएस की ओर से किए गए एक ट्वीट में भागवत के हवाले से कहा गया है, 'समाज में जब तक सामाजिक भेदभाव कायम है, तब तक आरक्षण की जरूरत है।' एक अन्य ट्वीट में आरएसएस ने कहा, 'हमें समाज में जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव को खत्म करने की खातिर मिलकर काम करने की जरूरत है।'

भागवत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आरक्षण की मौजूदा नीति की समीक्षा करने की बात कही थी, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की अगुवाई वाले महागठबंधन की पार्टियों ने बिहार विधानसभा चुनाव में उनके बयान को बड़ा मुद्दा बना दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरक्षण नीति, स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, मोहन भागवत, सामाजिक भेदभाव, Reservation, Social Discrimination, Mohan Bhagwat, RSS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com