
आसमान की तरफ निहारते हुए पीएम नरेंद्र मोदी...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एनएसजी कमांडो पहली बार परेड का हिस्सा बने.
यूएई का दस्ता भी पहली बार परेड का हिस्सा बना
इसके साथ देसी धनुष तोप पहली बार यहां दिखी
वहीं नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी पहली बार परेड का हिस्सा बने. इससे पहले एनएसजी रिपब्लिक डे की सुरक्षा का हिस्सा थे. (गणतंत्र दिवस की तस्वीरें)
इसमें सबके आकर्षण का केंद्र देश का हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस और एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निग एंड कंट्रोल सिस्टम (एईडब्ल्यू एंड सी) रहा. आसमान में बदली छाए रहने के बावजूद 300 मीटर की ऊंचाई पर 780 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भरकर तीन लड़ाकू जेट विमानों ने राजपथ पर दर्शकों को हैरत में डाल दिया.
इससे पहले एलसीए ने पिछले साल भारतीय वायु सेना दिवस पर भी उड़ान भरी थी. इसने आईएएफ की प्रदर्शनी आयरन फर्स्ट, एयरो इंडिया और बहरीन अंतरराष्ट्रीय एयरशो में भी अपनी ताकत दिखाई थी. (पूरी खबर पढ़ें)

एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा विकसित और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. द्वारा प्रस्तुत स्वदेशी निर्मित तेजस चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जो 1,350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ने की क्षमता रखता है और इसकी तुलना फ्रांस के मिराज 2000, अमेरिकन एफ-16 और स्वीडन के ग्रिपेन सहित विश्व के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों से की जाती है. तेजस को जुलाई 2016 में भारतीय वायुसेना के 45वें स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था। विमानों की संख्या को मौजूदा आठ से बढ़ाकर प्रतिवर्ष 16 करने की योजना है.
(इनपुट्स एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गणतंत्र दिवस 2017, 68वां गणतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस परेड, तेजस, एनएसजी, Republic Day 2017, 68th Republic Day Of India, Tejas, NSG, Dhanush