विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2021

"उसे याद दिलाएं ..." : विशाल ददलानी ने 'भीख' वाली टिप्पणी पर कंगना रनौत को लताड़ा

कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को 2014 में आजादी मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई, उन्होंने 1947 में मिली आजादी को भीख बताया

"उसे याद दिलाएं ..." : विशाल ददलानी ने 'भीख' वाली टिप्पणी पर कंगना रनौत को लताड़ा
कंगना रनौत की आजादी को लेकर टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं.
मुंबई:

संगीतकार विशाल ददलानी ने देश की आजादी पर कंगना रनौत की विवादास्पद टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की जिसमें वे भगत सिंह की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, उस पर "जिंदाबाद" शब्द लिखा हुआ है. तस्वीर के साथ ददलानी ने लिखा, "उस महिला को याद दिलाएं जिसने कहा था कि हमारी स्वतंत्रता" भीख थी. मेरी टी-शर्ट पर शहीद सरदार भगत सिंह, नास्तिक, कवि दार्शनिक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत के पुत्र और किसान पुत्र हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में हमारी आजादी के लिए, भारत की आजादी के लिए अपना जीवन दे दिया, और अपने होंठों पर एक मुस्कान और एक गीत गाते हुए फांसी पर चढ़ गए."

उन्होंने आगे अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखा है जिन्होंने "भीख लेने से इनकार कर दिया था." उन्होंने लिखा है "उसे याद दिलाएं, सुखदेव, राजगुरु, अशफाकउल्लाह, और हजारों अन्य जिन्होंने झुकने से इनकार कर दिया, उन्होंने भीख मांगने से इनकार कर दिया. उसे विनम्रता से याद दिलाएं, लेकिन दृढ़ता से, ताकि वह फिर कभी भूलने की हिम्मत न करे."

गुरुवार को कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को 2014 में स्वतंत्रता मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई. उन्होंने 1947 में देश को मिली स्वतंत्रता को "भीख" बताया था.

इससे पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर कोई यह साबित कर सकता है कि उसने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है तो वह अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस कर देंगी.

इससे पहले कई नेताओं ने भी कंगना की टिप्पणियों पर नाराजगी के साथ प्रतिक्रिया दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com