
रिलायंस जियो 4 जी की सेवाओं की घोषणा करते मुकेश अंबानी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कइयों ने नहीं देखा सिम पोस्ट पेड है या प्री पेड
31 मार्च 2017 तक सभी सुविधाएं फ्री हैं
अपनी मर्जी से कर पाएंगे पोस्ट पेड को प्री पेड
गौर करने की बात है कि कुछ जानकार लोगों ने सिम लेने से पहले ही इस बात पर गौर किया था कि जो वह सिम ले रहे हैं वह पोस्टपेड कनेक्शन का है या फिर प्री-पेड कनेक्शन का है, लेकिन कई लोग सिम पाने को इतने व्याकुल थे कि यह देख भी नहीं पाए जो सिम पाकर वे खुश हैं वह सिम कौन सा है.
इसके पीछे कारण यह रहा है कि कंपनी ने दोनों ही कनेक्शन के साथ जो फ्री कॉलिंग और फ्री इंटरनेट के साथ कई फ्री ऐप की सुविधा दी उससे कई कनेक्शन लेने वालों ने यह जानने का प्रयास नहीं किया.
यहां तक की कंपनी की ओर से सिम बेचने वालों तक ने कनेक्शन देते समय इस बारे में ग्राहकों को या कहें सिम लेने वालों को कोई जानकारी देना उचित नहीं समझा.
कंपनी से जब इस बारे में बात की गई तब उनका कहना था कि क्योंकि दोनों ही प्रकार के सिम में मिल रही सुविधाओं में फिलहाल कोई अंतर नहीं है, और 31 मार्च 2017 तक सभी सुविधाएं फ्री हैं. इसलिए जब तक फ्री ऑफर जारी है जब तक किसी प्रकार की चिंता की कोई बात नहीं है.
कंपनी की ओर बताया गया कि 31 मार्च 2017 के बाद कोई भी ग्राहक अपनी जरूरतों और प्रयोग के हिसाब से कनेक्शन को पोस्टपेड या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड कर सकता है. कंपनी का कहना है कि 31 मार्च 2017 के बाद कंपनी इस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराएगी.
वैसे, आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि जैसे ही फ्री ऑफर खत्म होगा आपके घर जियो का बिल आ जाएगा और नियम और शर्तों के मुताबिक आपको यह बिल चुकाना होगा.
इसलिए जरूरी है कि आप यह पता कर लें कि आपने जो सिम लिया है वह पोस्टपेड कनेक्शन का है या फिर वह प्रीपेड सिम है. उल्लेखनीय है कि फ्री वेलकम ऑफर के तहत रिलायंस जियो 31 मार्च तक फ्री अनलिमिटेड एचडी वॉइस, जियो नेट वाईफाई, डाटा, एचडी वीडियो, एसएमएस, जियो ऐप्स जैसी सुविधाएं अपने ग्राहकों को दे रहा है.
आपका रिलायंस जियो का सिम पोस्टपेड है या फिर प्रीपेड जानने के लिए क्लिक कर पढ़ें यह खबर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिलायंस जियो 4 जी, रिलायंस जियो, जियो प्री पेड कनेक्शन, जियो पोस्ट पेड कनेक्शन, Reliance Jio 4 G, Reliance Jio, Reliance Jio Prepaid, Reliance Jio Post Paid