दिल्ली लॉकडाउन के चलते सड़क दुर्घटनाओं में 40 फीसदी की कमी

Delhi Lockdown Update: लॉकडाउन के इन 4 महीनों में कोरोना के चलते शराब पीकर ड्राइविंग करने का कोई भी चालान नहीं हुआ जबकि इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुए हादसों में 2 लोग मारे गए.

दिल्ली लॉकडाउन के चलते सड़क दुर्घटनाओं में 40 फीसदी की कमी

दिल्ली में Lockdown के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी

नई दिल्ली:

लॉकडाउन और कोरोना के चलते इस साल बीते साल की तुलना में करीब 40 फीसदी तक कि कमी आयी है. साल 2019 में 31 जुलाई तक 929 सड़क दुर्घटनायें हुईं जिनमें 945 लोगों की मौत हुई. जबकि साल 2020 में 31 जुलाई तक 543 सड़क दुर्घटनाएं हुईं और इन हादसों में 557 लोग मारे गए .जबकि लॉकडाउन (Lockdown) के महीनों अप्रैल ,मई, जून और जुलाई में इस साल 250 सड़क हादसे हुए जिनमें जिनमें 261 लोग मारे गए,जबकि बीते साल इन्हीं 4 महीनों में 493 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें दुगुनी संख्या में 503 लोग मारे गए.

लॉकडाउन के इन 4 महीनों में कोरोना के चलते शराब पीकर ड्राइविंग करने का कोई भी चालान नहीं हुआ जबकि इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुए हादसों में 2 लोग मारे गए. जबकि 3 घायल हुए,कोरोना के चलने ड्रंक एंड ड्राइविंग के चालान में भी बीते साल की तुलना में काफी कमी आयी है. बीते साल 31 जुलाई तक ड्रंक एंड ड्राइविंग के 12664 चालान हुए जबकि इस साल 31 जुलाई तक सिर्फ 3962 चालान हुए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: इंडिया गेट पर डंपर ने कई लोगों को रौंदा