नई दिल्ली:
केंद्र सरकार की कमेटी सीईसी की जांच में नतीजा मिला है कि कर्नाटक की राजनीति में रसूख रखने वाले रेड्डी भाइयों ने आंध्रप्रदेश के रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में जो खनन किया है वो पूरी तरह अवैध है। आंध्र में रेड्डी भाइयों की छह खानें हैं जो कर्नाटक से जुड़ी सीमा से लगती हैं। सीईसी के मुताबिक 2004 से यहां अवैध खनन चल रहा है और इस दौरान जितना भी कच्चा माल यहां से निकाला गया वो रेड्डी भाईयों से वसूला जाए। साथ ही उनके खनन लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं। सीईसी ने यह भी कहा है कि जब तक आंध्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद हल नहीं हो जाता, तब तक इस इलाके में खनन के काम पर रोक लगा दी जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रेड्डी बंधु, अवैध, खनन, सीईसी, केंद्र सरकार