राजस्थान में कुल 11,123 ग्राम पंचायत हैं.
जयपुर:
राजस्थान के नटवारा ग्राम पंचायत क्षेत्र से हाल ही में भारतीय नागरिकता प्राप्त महिला उम्मीदवार नीता सोढ़ा पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. नीता 18 साल पहले पाकिस्तान से भारत आईं थीं. उन्हें 4 महीने पहले ही भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है. नीता ने कहा, ''मैं 18 साल पहले भारत आई थी लेकिन मुझे 4 महीने पहले ही राष्ट्रीयता दी गई है.'' नीता बताती हैं कि उनकी राजनीतिक यात्रा में उनके ससुर मार्गदर्शन करते हैं.
बता दें राजस्थान में शुक्रवार को पहले चरण में 6,759 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान की तारीख 22 जनवरी तय है वहीं तीसरे चरण के लिए वोटिंग 29 जनवरी को होगी. राजस्थान में कुल 11,123 ग्राम पंचायत हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं