नई दिल्ली:
यूआईडीएआई के मुखिया नंदन निलेकणी के राजनीति से जुड़ने की काफी दिनों से चर्चा हो रही है। शुक्रवार को बेंगलुरु के क्राइस्ट चर्च कॉलेज के एक कायर्क्रम में शामिल होने पहुंचे निलेकणी से पूछा गया कि वह राजनीति में उतरेंगे या नहीं, तो उन्होंने साफ कहा कि वह जल्द ही राजनीति से जुड़ने वाले हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उनका दावा है कि कांग्रेस पार्टी का उन्हें पूरा समर्थन है।
नंदन निलेकणी से जब आम आदमी पार्टी की राजनीति के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि जनता को सरकार के फ़ैसलों में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कश्मीर जैसे मुद्दे पर एसएमएस से रायशुमारी की जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नंदन निलेकणी, लोकसभा चुनाव 2014, कांग्रेस पार्टी, Nandan Nilekani, Loksabha Polls 2014, Congress Party, Loksabha Elections 2014