विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2013

जल्द चुनावों के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार : अनंत कुमार

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा है कि वह जल्द चुनावों के लिए तैयार है और कांग्रेसनीत यूपीए से भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्द पर चुनाव लड़ेगी।

दिल्ली में पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा कि बीजेपी अब चुनाव के लिए तैयार है। कुमार ने कहा कि यूपीए सरकार भीतरी समस्या के चलते कांग्रेस पार्टी जल्द चुनाव के लिए तैयार हो सकती है।

2014 आम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक हुई।

इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री और चुनाव समिति के प्रमुख नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। बैठक में पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी ने भी हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि इस बैठक में 2014 के लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीतियों पर अहम चर्चा हुई।

कुछ दिन पूर्व ही नरेंद्र मोदी ने बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। इस हमले में मोदी ने नीतीश कुमार को गठबंधन तोड़ने के लिए माफ न करने की बात की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेन्द्र मोदी, बीजेपी संसदीय दल, भाजपा, दिल्ली में बैठक, 2014 आम चुनाव, Narendra Modi, 2014 Loksabha Election, BJP Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com