विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2014

संसद में कालाधन के मुद्दे पर बहस को सरकार तैयार, लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

संसद में कालाधन के मुद्दे पर बहस को सरकार तैयार, लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
संसद के बाहर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली:

संसद में विपक्षी दलों द्वारा घेरे जाने और विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार काला धन के मुद्दे पर संसद में बहस को तैयार हो गई है। विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काला धन के मामले में अपने चुनावी वादे से पीछे हटने का आरोप लगा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने लोकसभा की अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर अपनी राय दे दी है। साथ ही सरकार ने यह भी कह दिया है कि वह आज भी बहस को तैयार है।

इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया और संसद की कार्यवाही में व्यवधान डाला। स्थिति शांत ने होते देख लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद की कार्यवाही, कालाधन, तृणमूल सांसदों का हंगामा, संसद में हंगामा, लोकसभा, Loksabha, Trinamool Congress, Parliament Session, Black Money