
अरविंद केजरीवाल की AAP ने EC को चुनौती देते हुए कहा कि वह EVM टैंपरिंग का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चुनाव आयोग ने AAP के EVM डेमो को किया खारिज
आयोग का कहना है कि नकली गजट से बहकाया नहीं जा सकता
ये ईवीएम नहीं बल्कि ईवीएम जैसी मशीन है
वहीं, आयोग ने भी आम आदमी पार्टी का जवाब दिया है. आयोग का कहना है कि नकली गजट से बहकाया नहीं जा सकता. ये ईवीएम नहीं बल्कि ईवीएम जैसी मशीन है. आप के डेमो की कोई अहमियत नहीं है. इतना ही नहीं, आयोग ने इसी महीने के अंत में ईवीएम की सुरक्षा जांच के लिए आयोजित होने वाली हैकाथॉन में भाग लेने के लिए पार्टी को चुनौती दी है. इस हैकाथॉन में ईवीएम को हैक करने का ओपन चैलेंज रखा जाएगा. आयोग ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर 12 मई को राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक भी करेगा. इस बैठक में 7 राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय पार्टियों को बुलाया गया है.
वहीं, इस मसले पर AAP विधायक आदर्श शास्त्री का कहना है कि "हमें कोई भी मशीन दे दीजिए हम 90 सेकेंड में हैक करके दिखा देंगे." पार्टी का कहना है कि सौरभ भारद्वाज हैकाथॉन में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.
गौरतलब है कि पंजाब में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी ने खुलकर ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था. वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं है लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा समेत कई पार्टियां केजरीवाल के पक्ष में बयान दे रही हैं.
इस मामले का कांग्रेस बहुत ही सधे अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया देती रही है. पंजाब के परिणामों पर उसने आपत्ति नहीं जताई और न ही वहां पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. अन्य राज्यों में मिली हार पर कांग्रेस ईवीएम में गड़बड़ी की बात करती रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं