विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

सेकंड हैंड मोबाइल लेने से पहले जरूर पढ़ें, 19 वर्षीय मनदीप की मौत की सच्ची कहानी

सेकंड हैंड मोबाइल लेने से पहले जरूर पढ़ें, 19 वर्षीय मनदीप की मौत की सच्ची कहानी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
फरीदाबाद: फोन खराब होने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जीवन नगर गौंछी निवासी रामहरकेश सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि दो दिन पहले उसके 19 साल के बेटे मनदीप ने एक अज्ञात युवक से 23 हजार 800 रूपए में एक फोन खरीदा था, लेकिन जब मनदीप फोन लेकर घर आया और उसने फोन को चलाया तो फोन की डिस्पले काम नहीं कर रही थी।

इस पर मनदीप ने उस अज्ञात लड़के से सम्पर्क किया कि फोन वापस लेकर वह उसके रूपये वापस कर दे क्योंकि यह फोन खराब है, लेकिन उसने फोन वापस लेने और पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया। जिसके चलते मनदीप परेशान हो गया और उसने कथित रूप से तनाव में आकर मंगलवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेकंड हैंड, मोबाइल, मनदीप, मौत, सच्ची कहानी, Second Hand, Mobile, Mandeep, Death, True Story