
आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसदीय समिति के सामने पेश हुए उर्जित पटेल
मुश्किल सवालों पर उर्जित पटेल कुछ भी ज्यादा बोलने से बचे.
उर्जित पटेल ने सावधानी से जवाब दिया
RBI बोर्ड की बैठक जारी, राहुल गांधी बोले- उम्मीद है उर्जित पटेल और उनकी टीम नहीं झुकेगी
मुख्य तौर पर आरबीआई गवर्नर से चार अहम और संवेदनशील मसलों पर सांसदों ने सवाल पूछे:
1. आरबीआई में सुधार के प्रस्तावों पर और सरकार के साथ चल रहे तनाव के मसले पर
2. नोटबंदी से जुड़े सवाल
3. एनपीए से जुड़े सवाल
4. अर्थव्यवस्था से जुड़े हालात और चुनौतियों पर
दरअसल, सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि ऐसे सभी संवेदनशील और मुश्किल सवालों पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल कुछ भी ज्यादा बोलने से बचे. सांसदों ने कई सवाल किए, मगर उन्होंने सावधानी से जवाब दिया और किसी भी विवादित बयान से बचे रहे. सूत्रों के मुताबिक, कई अहम और संवेदनशील मसलों पर सांसदों के सवाल के जवाब में गवर्नर उर्जित ने आश्वासन दिया कि अगले 10 से 15 दिनों के अंदर उनके सवालों के जवाब लिखित में संसदीय समिति को भेज देंगे.
अब नितिन गडकरी के निशाने पर RBI, उर्जित पटेल को लेकर किए गए सवाल पर कहा- अनुभव अच्छा नहीं
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कमेटी को सूचित किया कि नोटबंदी का प्रभाव क्षणिक था. हालांकि, उन्होंने किसी भी क्षेत्र के लिए क्रेडिट मानदंडों को राहत देने के बारे में बात नहीं की. इतना ही नहीं, सरकार के साथ चल रहे मतभेद के मसले के केंद्र में रहे RBI के सेक्शन 7 पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कुछ भी नहीं बोला.
सूत्रों के अनुसार हालांकि उन्होंने आरबीआई कानून की धारा 7 के उपयोग, फंसे कर्ज, केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता और अन्य जटिल मुद्दों पर कुछ नहीं कहा. आरबीआई गवर्नर समिति के समक्ष ऐसे समय पेश हुए हैं जब केंद्रीय बैंक तथा वित्त मंत्रालय के बीच कुछ मुद्दों को लेकर गहरा मतभेद है.
बोर्ड मीटिंग से पहले आरबीआई को लेकर केंद्र सरकार का नया प्रस्ताव बढ़ा सकता है विवाद: रिपोर्ट
पैनल में बैठे सांसदों ने गवर्नर उर्जित से आरबीआई से जुड़े सभी चुनौतियों और विवादास्पद मुद्दों पर कई सवाल पूछे. हालांकि, उन्होंने सांसदों को आश्वासन दिया कि वह अगले 10 से 15 दिनों के भीतर लिखित में जवाब देंगे. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय समिति के सदस्य हैं.
VIDEO: प्राइम टाइम : भारतीय रिज़र्व बैंक की स्वायत्तता में दखल क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं