विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

बलात्कार पर हरियाणा की बीजेपी नेता का विवादित बयान, कहा- ये तो हमेशा से होता रहा है

बलात्कार पर हरियाणा की बीजेपी नेता का विवादित बयान, कहा- ये तो हमेशा से होता रहा है
बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता निर्मल बैरागी (मध्य में)
हरियाणा में गैंगरेप पीड़िता से उन्हीं आरोपियों द्वारा दोबारा रेप किए जाने को लेकर गुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि अब सत्ताधारी बीजेपी की नेता ने एक बेहद विवादस्पद बयान दिया है। बीजेपी नेता निर्मल बैरागी का कहना है कि 'संसार के सृजन से ही बलात्कार होते रहे हैं।'

महिला अधिकारों के लिए गठित बीजेपी की इकाई की प्रमुख बैरागी ने कहा, 'हमारी सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन बलात्कारियों को ढूंढने और गिरफ्तार करने में थोड़ा वक्त लगेगा।'

गौरतलब है कि हरियाणा के रोहतक में पिछले हफ्ते पांच लोगों ने कथित रूप से 20 वर्षीय एक दलित छात्रा से गैंगरेप किया था। अभियोजकों का कहना है कि ये वही लोग थे, जो तीन साल पहले इस छात्रा से रेप के आरोप में जेल में थे और जमानत पर बाहर निकलने के बाद उन्होंने दोबारा उससे रेप किया।

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उन लोगों ने कोर्ट के बाहर समझौता करने को तैयार नहीं होने की सजा के तौर पर दोबारा बलात्कार करने की धमकी दी थी। वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि वह न्याय पाने के दृढ़ है, लेकिन राज्य सरकार उसकी मदद करने में नाकाम रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, गैंगरेप, निर्मल बैरागी, बलात्कार, Haryana, Gangrape, Nirmal Bairagi, Rape, Haryana Gang Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com