विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2012

नाबालिग बेटी के बलात्कार का आरोपी पिता हिरासत में

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोपी 42 वर्षीय पिता को रविवार को सात जून तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।
मुंबई: अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोपी 42 वर्षीय पिता को रविवार को सात जून तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सत्यजीत चौधरी कथित तौर पर अपनी 16 वर्षीय बेटी को धमकाकर उसके साथ 2009 से ही कई बार बलात्कार कर चुका है।

चौधरी की पत्नी की मौत 2005 में हो चुकी है। वह उत्तरी मुम्बई के डाहिसार स्थित झुग्गी बस्ती के एक कमरे में अपने तीन बच्चों के साथ रह रहा था। पीड़िता लड़की के अलावा उसकी 12 साल की दूसरी बेटी और 10 साल का एक बेटा है।

पीड़िता लड़की हाल ही में एक बाल कल्याण कार्यकर्ता के सम्पर्क में आई और उसने उन्हें अपनी आपबीती बताई। कार्यकर्ता उसे थाने पर ले गए जहां पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

लड़की ने पुलिस को बताया कि 2010 में वह गर्भवती हो गई थी उसके पिता ने जबरन गर्भपात करवा दिया। इस वर्ष अप्रैल में पिता ने उसके साथ अंतिम बार बालात्कार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rape With Daughter, Rape By Father, Rape In Mumbai, बेटी से बलात्कार, पिता ने किया रेप, मुंबई में रेप